प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजधानी दिल्ली में अपनी कैबिनेट में शामिल मंत्रियों के साथ 11:30 घंटे की मैराथन बैठक की. यह बैठक सुबह 10 बजे शुरू होकर रात 9:30 तक चली. उन्होंने इस बैठक में मंत्रियों को विवादित बयानबाजी से बचने और ज्यादा बोलने से परहेज करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि जब भी बोलें, सोच समझकर बोलें.