पहलगाम में हुए ऑपरेशन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. चर्चा के दौरान रमाशंकर राजभर ने ऑपरेशन के समय पर सवाल खड़े किए. यह सवाल उठाया गया कि पहलगाम के आतंकियों को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर डिबेट के दिन ही क्यों मारा गया. आरोप है कि सरकार बहुत चालाकी से काम करती है और ऐसा लग रहा था कि सरकार डिबेट के दिन का इंतजार कर रही थी.