प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जहां एक तरफ देश टीकाकरण का रिकॉर्ड कायम करने में जुटा था वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया और महिला कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस ने दिल्ली में भाजपा सरकार को महंगाई को लेकर घेरा और जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने रसोई के तेल का बड़ा सा कटआउट लेकर प्रदर्शन किया और 'महंगाई डायन खाये जात है' का नारा लगाया. देखें दिल्ली से मौसमी सिंह की रिपोर्ट.