बूम बैरियर, टायर किलर, शैलो रोड ब्लॉकर... UP सीएम हाउस की सिक्योरिटी और होगी टाइट

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास और आसपास की सड़कों पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी और एंट्री-एग्जिट चेक प्वाइंट बनाए जाएंगे. इसके अलावा सीएम आवास पर हाईटेक सुरक्षा उपकरण भी लगाए जाएंगे, जिनमें बूम बैरियर, टायर किलर, शैलो रोड ब्लॉकर और बैरियर लिफ्ट सिस्टम शामिल हैं.

Advertisement
यूपी सीएम हाउस की और पुख्ता होगी सिक्योरिटी यूपी सीएम हाउस की और पुख्ता होगी सिक्योरिटी

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास और आसपास के इलाके की सुरक्षा और मजबूत करने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है. सीएम हाउस की सुरक्षा और पुख्ता करने के लिए लगभग 21 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. 

इस योजना के तहत सीएम आवास के आसपास की सड़कों पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी और एंट्री-एग्जिट चेक प्वाइंट बनाए जाएंगे. इसके अलावा सीएम आवास पर हाईटेक सुरक्षा उपकरण भी लगाए जाएंगे, जिनमें बूम बैरियर, टायर किलर, शैलो रोड ब्लॉकर और बैरियर लिफ्ट सिस्टम शामिल हैं.

Advertisement

बता दें कि गृह विभाग ने सुरक्षा उपकरणों की खरीद के लिए बजट जारी कर दिया है. यह कदम सीएम आवास और आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए उठाया गया है. ये सुरक्षा उपकरण किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सक्रिय हो सकेंगे और किसी भी अनाधिकृत वाहन को प्रवेश करने से रोकने में सक्षम होंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम आवास के आसपास सुरक्षा को और चाक चौबंद करने के लिए एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर विशेष चेक पोस्ट बनाए जाएंगे. इन चेक प्वाइंट्स पर हाईटेक उपकरण लगाए जाएंगे, जो हर वाहन और व्यक्ति की सघन जांच करेंगे.

मुख्यमंत्री आवास के चारों ओर की सड़कों की सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी. इन सड़कों पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी और हर गतिविधि पर 24 घंटे नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम को हाईटेक बनाया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement