राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोडो यात्रा रविवार को श्रीनगर पहुंची. यहां राहुल ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया. इस दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. अब इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी ने पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस भी बीजेपी पर गर्व कर रही होगी. क्योंकि बीजेपी ने ही आर्टिकल 370 हटाकर कश्मीर के लोगों को मौलिक अधिकार दिलाए हैं.
ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जम्मू-कश्मीर में कानून का राज स्थापित हुआ है. अपने शासनकाल में राहुल गांधी को लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का मौका कभी नहीं मिला. बीजेपी सरकार ने धारा 370 हटाकर कश्मीर के लोगों को मौलिक अधिकार दिलाए हैं. दस वर्ष तक यूपी में कांग्रेस के शासन के दौरान विकास थमा रहा. बीजेपी की जनकल्याणकारी नीतियों से आज लोगों को लाभ मिल रहा है.
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा 14 राज्यों से गुजरते हुए 3970 किलोमीटर की दूरी तय कर अब जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में है. यहां लाल चौक पर तिरंगा फहराने के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अलग जोश नजर आया. राहुल गांधी के श्रीनगर शहर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहराने के कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन भी एक्शन में नजर आया. सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए लाल चौक को सील कर दिया गया था और आम नागरिकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी.
मुरली मनोहर जोशी ने भी फहराया था तिरंगा
श्रीनगर के लाल चौक पर साल 1992 में 26 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के तत्कालीन अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने भी तिरंगा फहराया था. तब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और मुरली मनोहर जोशी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक एक यात्रा निकाली थी. उस यात्रा का समापन श्रीनगर के लालचौक पर तिरंगा फहराने से होना था. तब नरेंद्र मोदी बीजेपी के महासचिव थे. 26 जनवरी 1992 को मुरली मनोहर जोशी ने नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर लाल चौक पर झंडा फहरा दिया. तब मुरली मनोहर जोशी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठे थे. इस वक्त राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस सवाल उठा रही है. कांग्रेस पार्टी का सीधा आरोप है कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर खिलवाड़ किया जा रहा है. लेकिन सच्चाई ये भी है कि राहुल गांधी पूरे देश की यात्रा करके कश्मीर पहुंचे हैं. जितनी सुरक्षा उन्हें कश्मीर में मिली है, उतनी देश के किसी राज्य में नहीं दी गई.
समर्थ श्रीवास्तव