सुपर स्टार रजनीकांत जनवरी में बनाएंगे अपनी पार्टी, साल के आखिरी दिन होगा ऐलान

सुपर स्टार रजनीकांत ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि वह जनवरी में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे और इससे जुड़ा ऐलान 2020 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को किया जाएगा.

Advertisement
सुपर स्टार रजनीकांत सुपर स्टार रजनीकांत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले सुपर स्टार रजनीकांत अपनी पार्टी की शुरुआत करेंगे. रजनीकांत ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि वह जनवरी में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे और इससे जुड़ा ऐलान 2020 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को किया जाएगा. इससे पहले रजनीकांत ने अपने सियासी सफर के शुरुआत का ऐलान भी 31 दिसंबर (2017) को किया था.

Advertisement

रजनीकांत के प्रवक्ता रियाज़ ने कहा कि हम निश्चित रूप से विधानसभा चुनाव जीतेंगे और एक ईमानदार, पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त और आध्यात्मिक राजनीति देंगे. एक आश्चर्य और चमत्कार निश्चित रूप से होगा. रजनीकांत ने जनवरी 2021 में पार्टी शुरू करने की भी पुष्टि की है. 31 दिसंबर को बड़ी घोषणा का इंतजार कीजिए.

इससे पहले रजनीकांत ने बुधवार को अपने पॉलीटिकल एडवाइजर के साथ बैठक की. रजनीकांत के पॉलीटिकल एडवाइजर थमिझारुवि मनियान ने कहा कि मैं यह नहीं बता सकता कि हमने क्या चर्चा की है. केवल वह (रजनीकांत) ही बता सकते हैं कि वह राजनीति में आएंगे या नहीं. मैंने उन्हें अपने स्वास्थ्य का देखभाल करने के लिए कहा है.

वहीं, रजनीकांत ने 30 दिसंबर को अपने जिला सचिवों के साथ बैठक की, लेकिन सियासी पारी शुरू करने पर कोई फैसला नहीं लिया. बैठक के दौरान सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा था कि वह जल्द से जल्द अपने फैसले की घोषणा करेंगे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

आपको बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा का चुनाव 2021 में होना है. एक्टर रजनीकांत ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी के 60-65 प्रतिशत उम्मीदवार 45-50 वर्ष की आयु के होंगे. शेष सीटें अन्य पार्टियों में अच्छे लोगों, पेशेवरों, न्यायाधीशों और पूर्व आईएएस अधिकारियों के पास जाएंगी. 

रजनीकांत ने 31 दिसंबर, 2017 को ‘आध्यात्मिक राजनीति’ करने और 2021 में तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए एक राजनीतिक पार्टी का गठन करने के फैसले का ऐलान किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement