ओमिक्रोन से ज्यादा खतरनाक है 'ओ मित्रो', कांग्रेस सांसद Shashi Tharoor ने कसा तंज

शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने ओमिक्रॉन वैरिएंट का नाम लेते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सरकार ध्रुवीकरण, नफरत, कट्टरता को बढ़ावा दे रही है.

Advertisement
कांग्रेस नेता शशि थरूर (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता शशि थरूर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST
  • थरूर ने सरकार पर लगाया लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप
  • Beating The Retreat से Abide With Me हटाने पर भी जताया था विरोध

कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने बिना कोई नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ओमिक्रॉन का जिक्र करते हुए ट्वीट कर तंज कसा है. थरूर ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ध्रुवीकरण, नफरत, कट्टरता को बढ़ावा देकर लोकतंत्र को कमजोर कर रही है.

शशि थरूर ने लिखा, 'ओमिक्रॉन से कहीं ज्यादा खतरनाक 'ओ मित्रो' है. हम बढ़ते ध्रुवीकरण, नफरत, कट्टरता, संविधान पर हमले और लोकतंत्र को कमजोर करने पर इसके बाद के परिणामों को माप रहे हैं. वायरस के इस वैरिएंट का कोई 'हल्का वैरिएंट' नहीं है.

Advertisement

Far more dangerous than #Omicron is “O Mitron”! We are measuring the consequences of the latter every day in increased polarisation, promotion of hatred & bigotry, insidious assaults on the Constitution & the weakening of our democracy. There is no “milder variant” of this virus.

— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 31, 2022

बता दें कि ओमिक्रॉन कोरोना वायरस का एक वैरिएंट है. फिलहाल भारत समेत कई देशों में ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना की तीसरी लहर आई हुई है. इस वैरिएंट में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. यह कहा गया था कि यह वैरिएंट कम घातक है. हालांकि, कोविड के आंकड़े कुछ और ही कहते हैं. देश में पिछले 24 घंटे में जहां कोरोना के 2.09 लाख मामले सामने आए हैं, वहीं 959 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जो कि अपने आप में बहुत बड़ी संख्या है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement