'भारत में भी ऐसा देखना चाहता हूं...', शशि थरूर ने ट्रंप-ममदानी की मुलाकात पर सिखा दिया लोकतंत्र का पाठ

ट्रंप और ममदानी, जो काफी समय से एक-दूसरे पर बेहद तीखे वार करते रहे हैं, शुक्रवार को पहली बार व्हाइट हाउस में आमने-सामने आए. दोनों का मुलाकात के बाद का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पोस्ट किया.

Advertisement
शशि थरूत के पोस्ट के बाद सियासी गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं (File Photo- ITG) शशि थरूत के पोस्ट के बाद सियासी गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं (File Photo- ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क सिटी के मेयर जोहरान ममदानी की मुलाकात ने वैश्विक राजनीति में नया संकेत दिया है. इसी पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का रहस्यमयी पोस्ट अब भारत में बहस का विषय बन गया है. थरूर ने इस मुलाकात को लोकतंत्र की असली भावना बताते हुए एक ऐसा संदेश दिया, जिसे कई लोग कांग्रेस के भीतर चल रहे हालिया विवादों से जोड़कर देख रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, ट्रंप और ममदानी, जो काफी समय से एक-दूसरे पर बेहद तीखे वार करते रहे हैं, शुक्रवार को पहली बार व्हाइट हाउस में आमने-सामने आए. राजनीतिक ध्रुवीकरण, माइग्रेशन, क्राइम और हाउसिंग जैसे मुद्दों पर लगातार मतभेद रखने वाली यह जोड़ी मुलाकात में सहयोगी रवैया दिखाती नजर आई.

बैठक के दौरान जब पत्रकार ने ममदानी से पूछा कि क्या वे ट्रंप को फासिस्ट मानते हैं, तो ट्रंप ने खुद बीच में बोलते हुए कहा, “कह दीजिए, मुझे कोई दिक्कत नहीं.” इस गर्मजोशी भरे लहजे ने दोनों के संबंधों में आए बदलाव को साफ कर दिया.

यही वीडियो साझा करते हुए शशि थरूर ने लिखा, "लोकतंत्र को ऐसे ही काम करना चाहिए. चुनाव में अपने विचारों के लिए पूरी ताकत से लड़िए, लेकिन नतीजे आने के बाद देशहित में साथ मिलकर काम कीजिए. मैं भारत में ऐसा और देखना चाहूंगा. और मैं अपना हिस्सा करने की कोशिश कर रहा हूं."

Advertisement

थरूर की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब उन्हें हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति और उनकी कुछ पहलों की प्रशंसा के लिए पार्टी के भीतर असहज सवालों का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस नेतृत्व उनकी इन टिप्पणियों से दूरी बनाता दिखा. ऐसे में उनका यह पोस्ट, जिसे कई लोग कूटनीतिक संदेश या तंज कह रहे हैं, राजनीतिक गलियारों में चर्चा का नया विषय बन गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement