Live: राहुल गांधी ने राजघाट पहुंचकर बापू को दी श्रद्धांजलि, अटल बिहारी वाजपेयी को भी किया नमन

राहुल शनिवार को बापू की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि देने वाले थे, लेकिन पदयात्रा में भीड़ बढ़ने की वजह से समय ज्यादा लग गया, इसलिए उन्हें कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा. अब राहुल आज सुबह शांति वन और राजघाट समेत कई राजनेताओं को श्रद्धांजलि देने जाएंगे.

Advertisement
राहुल गांधी ने राजीव गांधी की समाधि वीरभूमि पहुंचकर पिता को दी श्रद्धांजलि राहुल गांधी ने राजीव गांधी की समाधि वीरभूमि पहुंचकर पिता को दी श्रद्धांजलि

राहुल गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को महापुरुषों और राजनेताओं के समाधि स्थलों का दौरा किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. राहुल सबसे पहले राजीव गांधी की समाधि स्थल वीरभूमि पहुंचे. यहां उन्होंने अपने पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद राहुल ने इंदिरा गांधी की शक्ति स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद राहुल ने बापू के समाधि स्थल राजघाट पहुंचकर उन्हें समाधि दी. 

राहुल इसके बाद पं. जवाहर लाल नेहरू के समाधि स्थल शांति वन और इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को यहां पहुंचकर नमन किया. 

Advertisement

 

शनिवार को टल गया था कार्यक्रम 

राहुल शनिवार को बापू की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि देने वाले थे, लेकिन पदयात्रा में भीड़ बढ़ने की वजह से समय ज्यादा लग गया, इसलिए उन्हें कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा. अब राहुल आज सुबह शांति वन और राजघाट समेत कई राजनेताओं को श्रद्धांजलि देने जाएंगे.

2 जनवरी तक यात्रा रहेगी बंद 

भारत जोड़ो यात्रा अब अगले 9 दिन तक बंद रहेगी. उसके बाद यात्रा 3 जनवरी से उत्तर प्रदेश से शुरू होगी और तीन जिलों को कवर करेगी. यूपी के जिला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से भारत जोड़ो यात्रा एंट्री करेगी. इसके बाद 4 जनवरी को बागपत, 5 जनवरी को शामली और 6 जनवरी को कैराना से होकर दूसरे चरण में हरियाणा के सोनीपत जिले में प्रवेश में कर जाएगी. वहां से पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होगी. बता दें कि 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू की गई यात्रा ने अब तक 10 राज्यों को कवर कर लिया है. इनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली शामिल हैं.

Advertisement

करीब 3000 किलोमीटर का पैदल सफर पूरा 

यात्रा ने 107 दिन में 9 राज्यों के 46 जिले कवर किए हैं और करीब 3000 किमी की यात्रा पूरी कर ली है. अब सिर्फ 548 किमी की यात्रा बाकी है. कांग्रेस ने 150 दिन में 3500 किमी पैदल यात्रा का टारगेट बनाया है. अभी 3 राज्यों यूपी, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से यात्रा का गुजरना बाकी है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement