'जिन्होंने गमले में मूली नहीं उगाई...', पीएम मोदी ने कांग्रेस पर ली चुटकी

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर लोकसभा में तीखी बहस जारी है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर कई चुटकियां लीं. इसके साथ ही विपक्षी गठबंधन को घमंडिया गठबंधन कहा. साथ ही कहा कि पीएम ने कहा कि जिन लोगों ने कभी गमले में मूली नहीं उगाई, वह खेतों को देखकर परेशान होंगे ही.

Advertisement
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते पीएम मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते पीएम मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर लोकसभा में तीखी बहस जारी है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधीर रंजन चौधरी पर चुटकी ली. पीएम मोदी ने कहा कि सबसे बड़े दल के नेता को बोलने की सूची में नाम ही नहीं था. अधीर बाबू का क्या हाल हो गया है, उनकी पार्टी ने उन्हें बोलने का मौका ही नहीं दिया. कल अमित भाई ने बहुत जिम्मेदारी से कहा कि अच्छा नहीं लग रहा है. उन्हें बोलने का मौका दिया. लेकिन अधीर रंजन चौधरी गुड़ का गोबर करने में माहिर हैं.

पीएम मोदी ने सदन में कहा कि मैं पूछता चाहता हूं कि आखिर क्या मजबूरी है कि अधीर बाबू को दरकिनार कर दिया गया है. शायद कोलकाता से फोन आ गया हो. कांग्रेस बार-बार उनका अपमान करती है. कभी चुनावों के नाम पर उन्हें अस्थायी रूप से फ्लोर लीडर से हटा देते हैं. पीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि हम अधीर बाबू के प्रति पूरी संवेदना व्यक्त करते हैं.

Advertisement

कांग्रेस का लाल मिर्च और हरी मिर्च का फर्क नहीं पता

पीएम मोदी ने विपक्षी दलों से कहा कि आज जिसके पीछे (कांग्रेस) चल रहे हो, उन्हें तो इस देश के संस्कार की समझ तक नहीं है, पीढ़ी दर पीढ़ी ये लोग लाल मिर्च और हरी मिर्च का फर्क नहीं समझ पाए. लेकिन आपमें से कई लोग भारत का मिजाज जानते हैं. उन्होंने कहा कि जिसे सिर्फ नाम का सहारा है, उन्हीं के लिए कहा गया है... दूर युद्ध से भागते, नार रखा रणधीर, भाग्यचंद की आज तक सोई है तकदीर. खुद को जिंदा रखने के लिए इनको NDA का सहारा लेना पड़ा है. लेकिन आदत के मुताबिक घमंड का जो आई (I) है वह उन्हें छोड़ता है. इसलिए गठबंदध के नाम 'INDIA' में दो आई (I) जोड़ दिए. पहला है 26 दलों का घमंड, दूसरा एक परिवार का घमंड.इनके 'INDIA' में भी NDA है.

Advertisement

'...शायद इसीलिए कांग्रेस 400 से 40 हो गई'

राहुल के भाषण का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि बहुत बार बुरा बोलने के इरादे में भी सच निकल जाता है. लंका हनुमान ने नहीं जलाई, उनके (रावण) घमंड ने जलाई. जनता भी भगवान राम का रूप है, इसलिए 400 से 40 (कांग्रेस के सांसद) हो गए हैं. मोदी ने कहा कि कभी कांग्रेस नेताओं के जन्मदिन पर हवाई जहाज में केक काटे जाते हैं, लेकिन अब उस हवाई जहाज में गरीब के लिए वैक्सीन जाता है. एक जमान था कि ड्राईक्लीन के लिए कपड़े हवाई जहाज से आते है. आज हवाई चप्पल वाला गरीब हवाई जहाज में उड़ रहा है. कभी छुट्टी मनाने, मौज मस्ती के लिए नौसेना के युद्धपोत को मंगवा लेते थे. लेकिन अब उन जहाजों में दूर फंसे भारतीय को लाया जाता है.

देखिए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की पूरी कवरेज

'शुभ काम में विपक्षी व्यवहार काले टीके जैसा'

प्रधानमंत्री मोदी ने संदन में चर्चा के दौरान कई चुटकियां लीं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को अविश्वास है, जो सच्चाई दुनिया दूर से देख रही है, लेकिन ये लोग यहां रहकर भी इसे नहीं देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि अविश्वास और घमंड इनकी रगों में बस गया है. ये जो शुतुरमुर्ग एप्रोच है, इसके लिए कोई कुछ नहीं कर सकता. पुरानी सोच वाले लोग कहते हैं कि जब कुछ शुभ होता है, आज देश की वाहवाही हो रही है. जय-जयकार हो रही है. मैं आपका धन्यवाद करता हूं कि काले टीके के रूप में काले कपड़े पहन के सदन में आकर आपने इस मंगल काम में काला टीका लगाया है.

Advertisement

'विपक्ष नो बॉल कर रहा, सरकार सेंचुरी लगा रही'

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर पर आपने कैसी चर्चा की. इससे आपके दरबारी भी दुखी हैं. मोदी ने कहा कि फील्डिंग विपक्ष ने लगाई, चौके-छक्के यहीं से (सरकार की तरफ से) लगे. विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर नो बॉल-नो बॉल कर रहा है. जबकि सरकार की तरफ से सेंचुरी लगाई जा रही हैं. मैं विपक्ष से कहना चाहूंगा कि थोड़ी मेहनत करके आएं. आपसे 2018 में कहा था कि मेहनत करके आने लेकिन पांच साल में भी कुछ नहीं बदला.

ये भी पढ़ें विपक्ष को मिला है सीक्रेट वरदान... पीएम मोदी ने 3 उदाहरण देकर 'समझाया'
 ं

'...जब आप 2028 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे'

पीएम मोदी ने कहा कि जब आप 2028 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे, तब भारत दुनिया की टॉप-3 अर्थव्यवस्था होगा. उन्होंने कहा कि हमारे विपक्ष के मित्रों की फितरत में ही अविश्वास भरा पड़ा है. इन लोगों की सोच अविश्वास से भरी हुई है. हमने जो भी काम किया, तो इन्होंने हर बार मखौल उड़ाया. हमने स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया की बात की, तो इन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के लोग तो अनपढ़ हैं, हमने मेक इन इंडिया की बात कही, तो इन्होंने इसका भी मजाक उड़ाया. कांग्रेस पार्टी और उनके दोस्तों का इतिहास रहा है कि उन्हें भारत के सामर्थ्य पर कभी भी भरोसा नहीं रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें 'दिमाग का हाल तो देश जानता था, अब दिल का भी पता चल गया', राहुल गांधी पर पीएम मोदी का तंज

कांग्रेस घमंड में इतनी चूर, उसे जमीन भी दिखाई नहीं दे रही
 

दुनिया की बेतुकी बातों को तवज्जो देना कांग्रेस की फितरत है. इसे दुनिया में प्रचारित करने लग जाते हैं. हमने कोरोना की वैक्सीन बनाई, लेकिन वैक्सीन पर कांग्रेस को भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भारत के सामर्थ्य और लोगों पर भरोसा नहीं है. कांग्रेस घमंड से इतनी भर गई है कि उसे जमीन भी नहीं दिखाई दे रही. 

'कुछ दिन पहले ही विपक्ष ने UPA का क्रिया-कर्म किया है' 
 

पीएम मोदी ने सदन में विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैं आज विपक्ष के साथियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता चाहता हूं, कुछ दिन पहले ही बेंग्लुरू में मिलजुलकर करीब 2 दशक पुराने यूपीए का क्रियाकर्म किया है. उसका अंतिम संस्कार किया है. लोकतांत्रिक व्यवहार के मुताबिक मुझे तभी आपनी संवेदना व्यक्त करनी चाहिए थी लेकिन इस देरी में मेरा कसूर नहीं है, क्योंकि आप खुद ही एक ओर यूपीए का क्रियाकर्म कर रहे थे, दूसरी ओर खंडहर पर नया प्लास्टर लगाने का जश्न मना रहे थे.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement