Advertisement

Parliament: अनुराग ठाकुर बोले- किसी को पीड़ा पहुंचाना मकसद नहीं

aajtak.in | 18 सितंबर 2020, 8:40 PM IST

संसद के मॉनसून सत्र का आज पांचवां दिन रहा. लोकसभा में आज वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान पर हंगामा हो गया. कांग्रेस सांसदों नें उनसे माफी की मांग की. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को कई बार स्थगित करना पड़ा. लोकसभा की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों से अपील की.

Parliament live updates

हाइलाइट्स

  • मॉनसून सत्र का पांचवां दिन
  • लोकसभा में अनुराग ठाकुर के बयान पर हंगामा
  • कांग्रेस सांसदों ने की माफी की मांग
  • लोकसभा स्पीकर ने सांसदों से की अपील
6:48 PM (5 वर्ष पहले)

किसी को पीड़ा पहुंचाना मेरी मंशा नहीं थी: अनुराग ठाकुर

Posted by :- Devang Gautam

अनुराग ठाकुर ने अपने बयान को लेकर कहा कि मेरे बयान से किसी को पीड़ा पहुंची है, तो मैं खेद जताता हूं. किसी को पीड़ा पहुंचाना मेरी मंशा नहीं थी. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने कहा कि सदन की गरिमा बनाए रखना सब की जिम्मेदारी है, चाहे वह सत्ता पक्ष और या विपक्ष.
 

6:10 PM (5 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू

Posted by :- Devang Gautam

लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी को पीड़ा पहुंचाना मेरा मकसद नहीं है.
 

5:34 PM (5 वर्ष पहले)

वित्त राज्य मंत्री के बयान पर हंगामा

Posted by :- Devang Gautam

वित्त राज्य मंत्री के बयान पर विपक्ष के सांसद उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. विपक्षी सांसदों की ओर से की जा रही नारेजाबी के कारण लोकसभा की कार्यवाही को फिर से स्थगित कर दिया गया है.

4:32 PM (5 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित

Posted by :- Devang Gautam

लोकसभा की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है. विपक्ष वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से माफी की मांग कर रहा है. दरअसल, अनुराग ठाकुर सदन में पीएम केअर्स फंड का हिसाब दे रहे थे. उन्होंने गांधी परिवार का जिक्र किया और उन नामों को उजागर करने की धमकी दी, जिन्हें पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से लाभ मिला. विपक्ष के सांसदों ने उनके इस बयान का विरोध किया. वे उनसे माफी की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
3:57 PM (5 वर्ष पहले)

सरकार ने पीएम केअर्स फंड का दिया हिसाब, विपक्ष का हंगामा

Posted by :- Devang Gautam

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने पीएम केअर्स फंड पर कहा कि विपक्ष सिर्फ विरोध के लिए विरोध कर रहा है. कोई कारण तो वो बताएं कि क्यों पीएम केअर्स फंड ठीक नहीं है. इनको नोटबंदी, जीएसटी, तीन तलाक सब खराब ही लगा. पीएम केअर्स फंड पर सुप्रीम कोर्ट भी अपना फैसला दे चुका है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि फंड में पैसा सांसद, गरीब से गरीब व्यक्ति ने भी दिया. विपक्ष की नियत ही खराब है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि फंड में किन लोगों ने पैसा डाला मैं इसकी जानकारी देना चाहता हूं. यूपी के प्रयागराज की 9 साल की अनुष्का और 6 साल के युवराज ने 300 रुपये योगदान दिया. कानपुर के किदवई नगर के बच्चों ने 5 हजार रुपये दिए. मिर्जापुर की 10 साल की बच्ची सुहानी ने 4 हजार रुपये फंड के लिए दिए हैं. एक टीचर ने 5 लाख रुपये का योगदान दिया है. इस दौरान विपक्ष ने हंगामा किया तो अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये बच्चों का नाम भी सुनने को ये राजी नहीं हैं तो ऐसे सोच पर शर्म आनी चाहिए. उत्तराखंड की एक 80 साल की बुजुर्ग ने जीवनभर की पेंशन 2 लाख रुपये दी. दिल्ली के एक शख्स ने 1 लाख रुपये दिया. उत्तराखंड की देवकी भंडारी ने 10 लाख रुपये फंड में दे दिया. नेता, सांसद, मजदूर सबने फंड में पैसा देने का प्रयास किया है. क्योंकि ये लड़ाई देश की लड़ाई थी और इस लड़ाई में पीएम मोदी ने पीएम केअर्स फंड की स्थापना करने का काम किया. वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि मैं विपक्ष को चुनौती देता हूं कि वो किसी भी मुद्दे पर चर्चा कर लें लेकिन मैं ये साफ कर दूं ये संवैधानिक रूप से पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट है. ये देश की जनता के लिए है. कांग्रेस ने गांधी परिवार के लिए ही सिर्फ ट्रस्ट बनाया था. अनुराग ठाकुर के इतना बोलते ही विपक्ष की ओर से हंगामा होने लगा. 


 

3:11 PM (5 वर्ष पहले)

कराधान और अन्य विधियां विधेयक, 2020 पर चर्चा जारी

Posted by :- Devang Gautam

कराधान और अन्य विधियां विधेयक, 2020 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया है. बिल को चर्चा के लिए रखा गया है. 

3:07 PM (5 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Devang Gautam

लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. सांसदों की वेतन कटौती से संबंधित बिल दोनों सदनों से पास हो गया है. 

1:21 PM (5 वर्ष पहले)

सांसदों की वैतन कटौती से संबंधित दिल राज्यसभा से पास

Posted by :- Devang Gautam

सांसदों की वैतन कटौती से संबंधित दिल संसद सदस्य वेतन, भत्ता और पेंशन (संसोधन) विधेयक, 2020 राज्यसभा से पास हो गया है. ये बिल लोकसभा से पहले ही पास हो चुका है. बिल के पास होने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

12:15 PM (5 वर्ष पहले)

संजय सिंह का योगी सरकार पर निशाना

Posted by :- Devang Gautam

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के खिलाफ राजद्रोह की धारा के तहत समन जारी किया गया है. लखनऊ में हजरतगंज पुलिस स्टेशन की ओर से समन जारी करने का मुद्दा शुक्रवार को राज्यसभा में उठा. संजय सिंह ने इसे लेकर योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने सदन में पूछा कि क्या यहां बैठने वाला सदस्य देशद्रोही है. अगर हम देशद्रोही हैं तो हमें उठाकर जेल में डाला जाए.
 

Advertisement
12:00 PM (5 वर्ष पहले)

सांसदों की सैलरी कटौती से संबंधित बिल पेश

Posted by :- Devang Gautam

होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक, 2020 और भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक, 2020 राज्यसभा से पास हो गया है. सदन में अब सांसदों की सैलरी कटौती से संबंधित बिल पेश किया गया है. ये बिल लोकसभा से पहले ही पास हो चुका है.

11:39 AM (5 वर्ष पहले)

डीएमके सांसद ने क्या कहा

Posted by :- Devang Gautam

होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक और भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक पर डीएमके सांसद टी शिवा ने राज्यसभा में कहा कि यह संघवाद की जड़ों पर प्रहार करने के लिए इस सरकार का एक और प्रयास है. जिस दिन से उन्होंने पदभार संभाला उस दिन से, अधिकांश विधेयकों ने राज्य सरकार की शक्तियों को छीन लिया है.

11:03 AM (5 वर्ष पहले)

शरद पवार से मिलेंगे संजय राउत

Posted by :- Devang Gautam

शिवसेना सांसद संजय राउत आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं की ये मुलाकात कृषि संबंधित बिल को लेकर होगी. शिवसेना तो बिल का विरोध नहीं कर रही है, लेकिन उसने अभी तक फैसला नहीं लिया है कि राज्यसभा में उसे क्या कदम उठाना है. 
 

10:23 AM (5 वर्ष पहले)

राज्यसभा में दो बिलों पर चर्चा

Posted by :- Devang Gautam

राज्यसभा में होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक, 2020 और भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक, 2020 पर चर्चा चल रही है. 

9:37 AM (5 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू

Posted by :- Devang Gautam

राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. इससे पहले राज्यसभा सदस्य अशोक गस्ती को श्रद्धांजलि दी गई.

Advertisement
9:09 AM (5 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Devang Gautam

राज्यसभा सदस्य अशोक गस्ती को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती अशोक गस्ती का बृहस्पतिवार रात निधन हो गया. वह 55 वर्ष के थे. 

8:50 AM (5 वर्ष पहले)

किसानों को गुमराह करने में लगे कई लोग: पीएम मोदी

Posted by :- Devang Gautam

कृषि संबंधित बिल पास होने पर पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा में ऐतिहासिक कृषि सुधार विधेयकों का पारित होना देश के किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है. ये विधेयक सही मायने में किसानों को बिचौलियों और तमाम अवरोधों से मुक्त करेंगे. 

8:46 AM (5 वर्ष पहले)

राज्यसभा में उठेगा जीएसटी मुआवजे का मुद्दा

Posted by :- Devang Gautam

सीपीआई (एम) के सांसद केके रागेश जीएसटी मुआवजे का मुद्दा उठाएंगे. उन्होंने इसे लेकर राज्यसभा में शून्य काल नोटिस दिया है.