NDA संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद आडवाणी से मिले मोदी, मुरली मनोहर जोशी और रामनाथ कोविंद के घर भी जाएंगे

NDA संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी सेंट्रल हॉल से सीधे बीजेपी के वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे. यहां उन्होंने आडवाणी से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. उसके बाद वे मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात करने जाएंगे.

Advertisement
नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की है. नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

एनडीए के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी शुक्रवार को संसद के सेंट्रल हॉल से सीधे लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे. यहां उन्होंने आडवाणी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. कुशलक्षेम जानी. उसके बाद मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने भी जाएंगे.

मोदी शुक्रवार को तीसरी बार एनडीए के संसदीय दल के नेता चुने गए हैं. वे 9 जून की शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसके साथ ही मोदी लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने वाले देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे. इससे पहले यह रिकॉर्ड पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है.

Advertisement

मोदी समय-समय पर आडवाणी और जोशी से मुलाकात करने जाते हैं. इससे पहले जब आडवाणी को भारत रत्न दिया गया था, तब मोदी भी उनके आवास पर पहुंचे थे. 96 वर्षीय आडवाणी भाजपा के संस्थापक सदस्य हैं. वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में उप प्रधानमंत्री भी रहे हैं.

90 साल के जोशी भी बीजेपी के संस्थापक सदस्य हैं. आडवाणी और जोशी राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक हैं. जोशी ने 1991 से 1993 के बीच पार्टी के अध्यक्ष के रूप में काम किया. 

10 साल में मोदी को आडवाणी से मिलने का मौका छोड़ते नहीं देखा गया है. 2014 और 2019 में भी मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद आडवाणी से मिलने पहुंचे थे और आशीर्वाद लिया था. मोदी, आडवाणी को अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं और कई मौकों पर वो इसका जिक्र कर चुके हैं. आडवाणी का बीजेपी को यहां तक पहुंचाने में जितना योगदान है, उतना ही नरेंद्र मोदी के सफर में भी है. आडवाणी को कई मौकों पर मोदी के लिए ढाल बनकर खड़े होते देखा जाता था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement