तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन की 'चाट-पापड़ी' वाली टिप्पणी विवाद का केंद्र बनी हुई है. पीएम नरेंद्र मोदी भी इसपर अपनी नाराजगी जता चुके हैं. साथ ही अन्य बीजेपी नेता भी डेरेक पर पलटवार कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी डेरेक को नसीहत दी है.
मुख्तार अब्बास नकवी ने डेरेक को जवाब देते हुए कहा है कि अगर उन्हें चाट-पापड़ी से एलर्जी है तो वो फिश-करी खा सकते हैं, लेकिन संसद को मछली मार्केट न बनाएं. नकवी ने कहा कि जिस तरह से साजिशन संसद की गरिमा को भंग किया जा रहा है वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया.
संसद में नारेबाजी के बीच कई बिल पास
दरअसल, संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से चल रहा है और विपक्ष पेगासस जासूसी विवाद समेत अन्य कुछ मुद्दों पर सरकार को लगातार घेर रहा है. हर दिन दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते की नारेबाजी और शोरगुल होने लगता है. इसी बीच कुछ कामकाज भी हो रहा है और बिल पारित हो रहे हैं. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि बिना बहस के ही बिल पास किए जा रहे हैं.
नारेबाजी के बीच बिल पारित होने को लेकर ही टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी सोमवार को एक टिप्पणी की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, ''पहले 10 दिन में मोदी-शाह ने 12 बिल पास कराए. सात मिनट से कम में एक बिल का औसत.''
अपने इस ट्वीट में डेरेक ने एक चार्ट भी शेयर किया था और लिखा था कि बिल पास हो रहे हैं, पापड़ी चाट बन रही है. डेरेक के इसी बयान को लेकर पीएम मोदी ने भी नाराजगी जताई है. मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने डेरेक की इस टिप्पणी को अनुचित बताया था. इसी क्रम में अब मुख्तार अब्बास नकवी ने डेरेक को निशाने पर लिया है.
aajtak.in