आजतक ने सी-वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया है. ये सर्वे 15 जुलाई से 10 अगस्त के बीच किया गया था. इसका सैंपल साइज 1,36, 463 रखा गया था. सर्वे के दौरान जनता की राय इस सवाल पर ली गई कि कांग्रेस की अगुवाई के लिए बेहतर कौन है तो 49 फीसदी लोग राहुल गांधी के समर्थन में हैं. उनका कहना है कि राहुल गांधी ही पार्टी की अगुवाई के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं. जबकि 7 फीसदी लोग सचिन पायलट को पार्टी के लिए बेहतर मान रहे हैं.
सर्वे के दौरान 6 फीसदी लोगों ने पार्टी की अगुवाई के लिए प्रियंका गांधी को तो 4 फीसदी लोगों ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी की अगुवाई के लिए बेस्ट माना है.
MOTN सर्वे के दौरान जनता से पूछा गया कि उन्हें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में बेहतर कौन लगता है, इस पर 55 फीसदी लोग राहुल गांधी के समर्थन में खड़े दिखे तो 17 फीसदी लोग प्रियंका गांधी को राहुल गांधी की तुलना में बेहतर मानते हैं.
राजनीति के एक्सपर्ट की मानें तो राहुल गांधी की लोकप्रियता और उनकी स्वीकार्यता में इजाफे का सबसे बड़ा कारण भारत जोड़ो यात्रा रहा है. इसका असर तेलंगाना और कर्नाटक के विधानसभा चुनावों के नतीजों में दिखा था, इसके अलावा हालिया लोकसभा चुनाव में भी राहुल गांधी पार्टी का चेहरा थे.
नेता प्रतिपक्ष के रूप में कैसा है राहुल गांधी का प्रदर्शन?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल गांधी के प्रदर्शन को लेकर 24 फीसदी लोग बहुत अच्छा कह रहे हैं, जबकि 27 फीसदी लोग उनके काम को अच्छा बता रहे हैं, 19 फीसदी औसत तो 24 फीसदी लोग उनके काम से खुश नहीं हैं उन्हें काम को खराब माना है.
हालिया लोकसभा चुनाव में BJP को मिली थीं 240 सीटें
इसी साल हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों पर गौर करें तो ढाई महीने पहले यानी 4 जून को आए परिणाम में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 240 सीटें मिली थीं, तो कांग्रेस को 99 सीटें मिली थीं (हालांकि राहुल गांधी 2 सीटों से जीते थे, बाद में उन्होंने वायनाड की सीट छोड़ दी थी).
aajtak.in