चुनाव अभियान के पहले दिन ही गिरफ्तार हुए उदयनिधि स्टालिन, कनिमोझी बोलीं- AIADMK डरी हुई है

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर डीएमके के चुनावी कैंपेन के पहले दिन शुक्रवार को तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि के पोते और पार्टी के यूथ विंग के सचिव उदयानिधि स्टालिन को तमिलनाडु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
तमिलनाडु में सियासी गतिविधियां हुईं तेज (फाइल फोटो) तमिलनाडु में सियासी गतिविधियां हुईं तेज (फाइल फोटो)

अक्षया नाथ

  • चेन्नई,
  • 20 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST
  • तमिलनाडु में चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल हो गईं तेज
  • डीएमके के चुनाव अभियान के पहले दिन उदयनिधि गिरफ्तार
  • डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा- एआईएडीएमके डरी हुई है

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर डीएमके के चुनावी कैंपेन के पहले दिन शुक्रवार को तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि के पोते और पार्टी के यूथ विंग के सचिव उदयानिधि स्टालिन को तमिलनाडु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि उदयनिधि स्टालिन को थिरुक्कुवलई में उस वक्त हिरासत में लिया गया था जब वे एक कैंपेन में हिस्सा लेने के लिए वहां पहुंचे थे. हिरासत में लेने के कुछ देर बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि शुक्रवार देर शाम उन्हें छोड़ दिया गया.

Advertisement

गौरतलब है कि तमिलनाडु में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं. इसलिए वहां राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. लेकिन मौजूदा एआईएडीएमके सरकार कोरोना के बहाने डीएमके के प्रचार अभियान पर अक्सर रोक लगाती रहती है. इसी क्रम में शुक्रवार को जब उदयनिधि स्टालिन प्रचार के लिए नागापत्तिनम पहुंचे तो उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. माना जा रहा है कि कार्यक्रम की अनुमति न होने की वजह से तमिलनाडु पुलिस ने यह बड़ा कदम उठाया है.

उदयनिधि स्टालिन ने आज से मई तक 100 दिनों के लिए अपना चुनाव अभियान शुरू कर दिया है. उदयनिधि ने चेन्नई के मरीना में अपने दादा करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने के बाद अपना अभियान शुरू किया. बता दें कि थिरुकुवल्लई स्वर्गीय डीएमके नेता एमके करुणानिधि का गृह शहर है. सभास्थल से उदयनिधि स्टालिन और 500 अन्य को पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया था. इन लोगों को कोरोना प्रतिबंध के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर एक प्राइवेट मैरिज हॉल में हिरासत में रखा गया था लेकिन देर शाम छोड़ दिया गया.

कनिमोझी ने एआईएडीएमके पर बोला हमला

Advertisement

डीएमके सांसद कनिमोझी ने उदयनिधि स्टालिन की गिरफ्तारी की निंदा की है. कनिमोझी ने कहा, ''सीएम ईपीएस कहीं भी जा सकते हैं लेकिन डीएमके नेताओं को रोका जाता है. एआईएडीएमके हमारे चुनावी कैंपेन शुरू करने से पहले ही डीएमके से डर गई है. मैं उदयनिधि की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती हूं. उसे अपना प्रचार जारी रखने की अनुमति दी जानी चाहिए."

देखें: आजतक LIVE TV

सीपीआई (एम) नेता बोले- तुरंत हो रिहाई

सीपीआई (एम) नेता बालाकृष्णन ने भी उदयनिधि स्टालिन की गिरफ्तारी की निंदा की. बालाकृष्णन ने कहा, "डीएमके के युवा सचिव उदयनिधि स्टालिन की गिरफ्तारी निंदनीय है. मैं तमिलनाडु सरकार से आग्रह करता हूं कि उन्हें तुरंत रिहा किया जाए और विरोधी दलों के अभियान को विफल करने के किसी भी प्रयास को छोड़ दिया जाए."

डीएमके ने आज की चुनावी कैंपेन की शुरुआत

बता दें कि डीएमके ने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत आज शुक्रवार को यूथ विंग के सचिव उदयनिधि स्टालिन की 75 दिवसीय यात्रा के शुरुआत के साथ की थी. 'विदियालाई निक्की स्टालिनिन कुराल' नामक इस अभियान में, DMK की योजना तमिलनाडु के सभी 234 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करने की है, जिसमें DMK के वरिष्ठ नेता 10 से अधिक लाख लोगों से बातचीत करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement