बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को कांग्रेस की 'टूलकिट' शेयर की. इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की और राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर हमला भी किया. संबित पात्रा ने मीडिया को कांग्रेस की कथित 'टूलकिट' दिखाते हुए कहा कि "इसमें हिदायत दी गई है कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए गंदे-गंदे शब्दों का इस्तेमाल करना है. इंडियन स्ट्रेन को 'मोदी स्ट्रेन' कहना है. कुंभ को 'सुपर स्प्रेडर' के तौर पर बताना है. लेकिन ईद को लेकर कुछ नहीं कहना है."
संबित ने कहा, "जब भी इंडियन स्ट्रेन को लेकर बात हो तो उसके लिए सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स 'मोदी स्ट्रेन' शब्द का इस्तेमाल करें. जो नया स्ट्रेन आया है. जिसे डब्ल्यूएचओ ने मना कर दिया है कि इंडियन स्ट्रेन नहीं बुलाना है. उसके साइंटिफिक नाम से एड्रेस करना है. मगर यहां कांग्रेस पार्टी कहीं न कहीं डब्ल्यूएचओ के फैसले के विपरीत जाकर ये कह रही है कि आप इसे इंडियन स्ट्रेन बुलाइए और तो और इसे मोदी स्ट्रेन बुलाइए. बहुत ही दुखद है और कहीं न कहीं दुनिया में देश को अपमानित करने के लिए एक वायरस के स्ट्रेन को इंडिया के नाम पर, इंडिया के पीएम के नाम पर प्रतिपादित करने की जो चेष्टा है, मुझे लगता है ये कांग्रेस पार्टी के असली चेहरे को दिखाती है."
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला करते हुए संबित पात्रा ने कहा, "ये रोज सुबह उठकर राहुल गांधी जो ट्वीट करते थे. आज वो डॉक्यूमेंट हमारे हाथ में आया है जिसके सहारे राहुल गांधी ये सब करते थे. इसमें लिखा है मिसिंग अमित शाह, क्वारनटीन जयशंकर, साइडलाइन राजनाथ सिंह, इनसेंसिटिव निर्मला सीतारमण जैसे फ्रेजेस का इस्तेमाल करें. कुछ मैग्जीन में मिसिंग गवर्नेंस, मिसिंग गवर्नमेंट इस प्रकार की तस्वीरें छपवाइए. और आखिरी में लिखा है कि बार-बार मोदी को चिट्ठी लिखवाइए. ये जो आपने देखा था कि कभी सोनिया जी चिट्ठी लिख रही हैं. कभी कोई और चिट्ठी लिख रहा है. कभी तथाकथित बुद्धीजीवी चिट्ठी लिख रहे हैं. ये सब ऐसे ही नहीं था. ये सब एक प्लानिंग के तहत हो रहा है. इसमें लिखा है कि बीच-बीच में चिट्ठी लिखना है और उसकी रेसिपी भी है. थोड़े बुद्धिजीवी होने चाहिए. थोड़ी इमोशनल होनी चाहिए. थोड़ा कॉमन सेंस होना चाहिए."
कोरोना वैक्सीन की कमी क्यों, सप्लाई क्यों रुकी? वैक्सीन विदेश भेजने पर बीजेपी ने दी ये सफाई
उन्होंने बताया कि "इस डॉक्यूमेंट में लिखा है कि पीएम केयर्स को लेकर हमें बहुत सारे सवाल उठाने हैं. वेंटिलेटर्स को बदनाम करना है. सेंट्रल विस्टा पर सवाल उठाने हैं और उसे मोदी का महल बताना है. मैं हर दिन किसी चैनल पर डिबेट के लिए जाता हूं तो वहां कांग्रेस प्रवक्ता इसे मोदी का महल ही कहते हैं. और यही इसमें लिखा हुआ कि उसे मोदी का महल और मोदी का घर बताइए."
संबित पात्रा ने कांग्रेस पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, "टूलकिट में लिखा है कि लोगों को बताइए कि अपने फायदे के लिए मोदी ने कुंभ मेला की इजाजत दी, जबकि उसे रोका भी जा सकता था. कुंभ मेला को सुपरस्प्रेडर के तौर पर बताइए. यही नहीं, इसमें लिखा है कि ईद के दौरान होने वाली किसी भी गेदरिंग पर कोई कमेंट न करें. आज महामारी के दौर में सबके साथ की जरूरत है, लेकिन कांग्रेस पार्टी धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है."
उन्होंने कहा, "आप कुंभ को बदनाम करिए और ईद के विषय में कुछ मत बोलिए. क्या इस प्रकार की सोच हो सकती है किसी की. राहुल गांधी आप रोज सुबह जो ट्वीट करते हैं. आप वेंटिलेटर, वैक्सीन को लेकर जो नकारात्मक राजनीति फैलाते हैं, आज वो सोर्स हमारे पास है. बहुत दुख के साथ हमें कहना पड़ रहा है कि जो गिद्धों की राजनीति कर रही है कांग्रेस, उसका पर्दाफाश हो गया है. हम सोनिया गांधी और राहुल गांधी से इस पर जवाब चाहते हैं."
aajtak.in