'इधर-उधर जो थोड़ा जीत गया है न, अगली बार जब आइएगा न ऊ सब हार जाएगा', नीतीश की इस बात पर मुस्करा उठे पीएम मोदी

एनडीए संसदीय दल की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ ऐसा कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुस्करा उठे. नीतीश ने कहा कि इधर-उधर जो थोड़ा-बहुत जीत गए हैं न, अगली बार आइएगा तो ऊ सब हार जाएगा.

Advertisement
नीतीश कुमार और पीएम मोदी नीतीश कुमार और पीएम मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद दो एन के रुख पर नजरें टिकी थीं- नीतीश और नायडू. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रवक्ता एनडीए में रहने की बात कह रहे थे. अब नीतीश कुमार ने भी पीएम मोदी की मौजूदगी में यह बात दोहरा दी है. एनडीए का नेता चुनने के लिए हुई बैठक में राजनाथ सिंह ने पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव किया.

Advertisement

इस प्रस्ताव का जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने भी अनुमोदन किया. नीतीश कुमार ने पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का अनुमोदन करते हुए कहा कि सब लोग मिलकर चलेंगे. जो काम बाकी बचा है, उसे पीएम मोदी पूरा करेंगे. बिहार का बाकी काम पूरा होगा. नीतीश कुमार ने इस दौरान कुछ ऐसा कहा जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुस्करा उठे. बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि इधर-उधर जो थोड़ा-बहुत जीत गया है न, अगली बार जब आप आइएगा न तब ऊ सब भी हार जाएगा.

यह भी पढ़ें: 'JDU नरेंद्र मोदी को पीएम पद के ल‍िए समर्थन देती है', नीतीश कुमार ने क‍िया अनुमोदन

उन्होंने आगे ये उम्मीद भी जताई कि इस बार जो सीटें हार गए हैं, अगली बार वह सब भी एनडीए जीत जाएगा. उन लोगों (विपक्ष) के लिए आगे कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. नीतीश कुमार ने देश और बिहार के विकास की राह पर और आगे बढ़ने का विश्वास जताया और यह भरोसा दिलाया कि आप (पीएम मोदी) जैसे चाहेंगे, हम वैसे समर्थन करेंगे. हम आपके साथ रहेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मोदी जी के रूप में भारत के पास सही नेता, सही समय पर हैं...', संसदीय दल की बैठक में बोले चंद्रबाबू नायडू

उन्होंने पीएम मोदी से जल्द काम शुरू करने का आग्रह करते हुए कहा कि आप जल्द से जल्द अपना काम शुरू कर दें. शपथ ग्रहण को लेकर नीतीश ने कहा कि रविवार का दिन तय है लेकिन हम तो कहेंगे कि आज भी हो जाता तो अच्छा था. नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले 10 साल से प्रधानमंत्री हैं और फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, यह खुशी की बात है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement