सेंसद के सेंट्रल हॉल में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक हो रही है. इस बैठक में नरेंद्र मोदी को एक बार फिर संसदीय दल का नेता चुना गया है. एनडीए के संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम के प्रस्ताव का समर्थन तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने भी किया.
उन्होंने मोदी के नाम का अनुमोदन करते हुए कहा कि हम सभी को बधाई दे रहे हैं क्योंकि हमने जबरदस्त बहुमत हासिल किया है. मैंने ये चुनाव प्रचार के दौरान भी देखा कि पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया. उन्होंने दिन-रात प्रचार किया. उन्होंने जिस जोश के साथ चुनाव प्रचार शुरू किया था, उसी जोश के साथ इसे खत्म भी किया. आंध्र प्रदेश में हमने तीन जनसभाएं और एक बड़ी रैली की और इससे आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत मदद मिली.
नायडू ने कहा कि एनडीए सरकार ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 10 साल में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. मोदी जी ने देश को ग्लोबल पावरहाउस बना दिया है. देश का कायाकल्प कर दिया है.
उन्होंने कहा कि मैं पिछले चार दशकों से राजनीति में हूं. मोदी जी ने पूरी दुनिया में देश का गौरव बढ़ाया है. मैं उनको इसके लिए क्रेडिट देता हूं. मोदी जी के रूप में आज भारत के पास सही समय पर सही नेता है. ये भारत के लिए बढ़िया अवसर है, अगर आपने इसे अब खो दिया है तो हमेशा के लिए खो देंगे. ये मौका दोबारा नहीं मिलने वाला है. भारत आने वाले दिनों में ग्लोबल लीडर बनेगा. मैं एनडीए के संसदीय दल के नेता के रूप में मोदी के नाम का समर्थन करता हूं.
aajtak.in