निकलेगा समाधान या लंबा खिंचेगा सियासी संकट? आज सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे अशोक गहलोत

राजस्थान में सियासी उथल-पुथल के बीच आज सूबे के मुखिया अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में 10 जनपथ पर मुलाकात करेंगे. गहलोत की मुलाकात इस वक्त इस लिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मीटिंग के बाद राजस्थान संकट पर कोई स्थायी समाधान निकल सकता है.

Advertisement
अशोक गहलोत/सोनिया गांधी (File Photo) अशोक गहलोत/सोनिया गांधी (File Photo)

शरत कुमार / राहुल गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

राजस्थान के सियासी संकट का कोई समाधान निकल जाएगा या अभी उठापटक और लंबी खिंचेगी. इस पर आज कोई बड़ा अपडेट सामने आ सकता है. दरअसल, आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. मीटिंग के लिए गहलोत देर रात दिल्ली पहुंच गए हैं.

सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सोनिया गांधी से गहलोत की मुलाकात के बाद राजस्थान की समस्या को कोई स्थायी समाधान निकल सकता है. दिल्ली पहुंचते ही गहलोत ने पत्रकारों से भी बात की. उनके तेवर काफी नरम दिखे.

Advertisement

अशोक गहलोत ने दिल्ली पहुंचने के बाद कहा कि सोनिया गांधी से मुलाकात करने जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि हमारे दिल में जो नंबर वन होता है, हम उसकी अगुवाई में काम करते हैं. हम आगे भी सोनिया गांधी के नेतृत्व में एकजुट रहेंगे. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस में हमेशा अनुशासन रहा है.

गहलोत ने राजस्थान के घटनाक्रम पर कहा कि ये घर की बातें हैं. इंटरनल पॉलिटिक्स में यह सब चलता रहता है. हम इसे सुलझा लेंगे. गहलोत ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मीडिया का अपना दृष्टिकोण हो सकता है. हम सबको ये चिंता है कि देश किस दिशा में जा रहा है और इस चिंता को लेकर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं.

बता दें कि राजस्थान संकट के बाद से अशोक गहलोत की कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. माना जा रहा है कि सोनिया गांधी से अशोक गहलोत की मुलाकात के बाद ही ये साफ हो पाएगा कि वे अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे या नहीं.

Advertisement

आलाकमान को बताएंगे हमारी भावना- खाचरियावास

गहलोत जयपुर से स्पेशल फ्लाईट से रात करीब 9.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए. गहलोत ने दिल्ली रवाना होने से पहले अपनी सरकार के कुछ मंत्रियों और विधायकों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर बैठक की. विधायकों की बैठक के बाद उनके करीबी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अशोक गहलोत दिल्ली जाकर राजस्थान के 102 विधायकों की भावनाओं से आलाकमान को अवगत कराएंगे.

बैठक के बाद दिल्ली रवाना हुए अशोक गहलोत

अशोक गहलोत के आवास पर हुई बैठक में प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ ही विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, शांति धारीवाल और महेश जोशी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री आवास पर गहलोत ने विधायकों और मंत्रियों के साथ ये बैठक शाम को ही की थी. बैठक के कुछ घंटे बाद गहलोत स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए.

गहलोत से पहले एंटनी की सोनिया से मुलाकात

राजस्थान में सियासी खींचतान और विधायकों के तेवर दिखाने के बाद अशोक गहलोत पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं तो वहीं उनके पहुंचने से पहले कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति के प्रमुख एके एंटनी ने सोनिया गांधी से मुलाकात की. एके एंटनी ने सोनिया गांधी से हुई मुलाकात को लेकर कहा है कि हमने पार्टी और राजनीतिक मामलों को लेकर चर्चा की. एके एंटनी से पवन बंसल ने भी मुलाकात की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement