'Ramrajya से प्रेरणा लेकर Delhi में सबके लिए काम किया, Ayodhya में प्राण प्रतिष्ठा गर्व की बात', बोले CM Arvind Kejriwal

सीएम अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली सरकार के गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने भगवान राम के चरित्र का वर्णन करते हुए त्याग से पीछे ना हटने की सलाह दी. केजरीवाल ने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी का इजहार भी किया.

Advertisement
Arvind Kejriwal Arvind Kejriwal

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा गर्व की बात है. हमने रामराज्य से प्रेरण लेकर ही दिल्ली में सबके लि काम किया. सीएम केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित दिल्ली सरकार के गणतंत्र दिवस समारोह में यह बात कही.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा,'22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. यह पूरे विश्व के लिए बेहद गर्व और खुशी की बात है. लोगों ने चारों तरफ खूब उत्सव मनाया. हमें रामलला के संदेश को अपने जीवन में शामिल करने की जरूरत है.'

राज्य अभिषेक वाले प्रसंग का किया जिक्र

उन्होंने रामायण की कथा के प्रसंग का जिक्र करते हुए कहा,'अगले दिन सुबह भगवान राम का राज्य अभिषेक होने वाला था. अयोध्या में तैयारी पूरी थी, अयोध्या वाले खुश थे कि भगवान राम अयोध्या के राजा बनेंगे. अचानक शाम को भगवान राम के पास संदेश आता है कि दशरथ आपको बुला रहे हैं. रामलला कमरे में देखते हैं कि दशरथ बहुत दुखी हैं.'

त्याग से पीछे नहीं हटना चाहिए: केजरीवाल

कथा का वर्णन जारी रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,'कैकयी ने दो शर्त रखीं, पहली की भगवान राम को 14 वर्ष के लिए वनवास जाना होगा और दूसरा कि भरत को राजा बनाया जाएगा. भगवान राम ने दशरथ से कहा कि आपके वचन का पालन होगा. बिना किसी दुख के चेहरे पर मुस्कान लिए भगवान राम ने 14 साल के वनवास के लिए विदा ली. इससे शिक्षा मिलती है कि हमें त्याग करने से पीछे नहीं हटना चाहिए.'

Advertisement

राजपाठ के लिए नहीं लड़े भरत और राम

उन्होंने आगे कहा कि भरत और राम राजपाठ के लिए नहीं लड़े. लेकिन आज के जमाने में दो भाई राम का नाम जपते हैं और जमीन के लिए लड़ते हैं. सीएम ने यह भी कहा कि भगवान राम ने कभी जाति के नाम पर भेदभाव नहीं किया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement