MP: आदिवासी के आंगन में पहुंचे अखिलेश यादव, जमीन पर बैठे और पत्तल में खाना खाना

मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव की गुरुवार को एक अलग तस्वीर सामने आई. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक आदिवासी की झोपड़ी के बाहर आंगन में बैठकर सादा भोजन किया. आदिवासियों की ओर से की गई आवभगत की समाजवादी पार्टी के मुखिया ने खूब तारीफ की.

Advertisement
आदिवासियों के घर खाना खाते हुए अखिलेश यादव. आदिवासियों के घर खाना खाते हुए अखिलेश यादव.

लोकेश चौरसिया

  • छतरपुर ,
  • 28 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को मध्यप्रदेश की राजनगर विधानसभा क्षेत्र के सिगरों गांव पहुंचे. आदिवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. पारंपरिक आदिवासी नृत्य दिखाया और उसके बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री को झोपड़ी के बाहर आंगन में बैठाकर भोजन करवाया गया. आदिवासियों की ओर से की गई आवभगत की अखिलेश यादव ने खूब तारीफ की. इस दौरान सपा के मुखिया ने शिवराज सिंह सरकार पर हमला बोला.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक सभा में लाड़ली बहना योजना को लेकर कहा, भाजपा लालच देकर वोट लेने की तैयारी में है और आदिवासियों की शिक्षा की ओर जरा भी ध्यान नहीं. मगर समाजवादी पार्टी शिक्षा पर जोर देती है.

पारंपरिक नृत्य से अखिलेश यादव का स्वागत करते कांग्रेसी.

उज्जैन रेप केस पर बोले- बीजेपी के लोग बहुत लापरवाह 

वहीं, उज्जैन में 12 साल की बच्ची के साथ हुई घटना पर कहा कि यह बड़ी दर्दनाक घटना है. सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए और सरकार को जवाब यह देना चाहिए कि पिछले 20 साल में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा में क्या काम किया है? प्रदेश की बीजेपी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा में कोई काम नहीं किया इसलिए ऐसी घटनाएं हो रही हैं. बीजेपी के लोग बहुत लापरवाह हैं. 

Advertisement

इससे पहले यादव ने खजुराहो में कहा कि क्या कोई सोच सकता है कि जिस राज्य में 1.2 करोड़ महिलाएं ‘लाड़ली बहना’ योजना से जुड़ी हों, वहां 12 साल की बच्ची के साथ ऐसी स्थिति हो. 

उज्जैन शहर में 12 साल की एक बच्ची रेप के बाद सड़क पर खून से लथपथ पाई गई थी. बुधवार को विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने ऑपरेशन किया और उसकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर है. पुलिस इस मामले में 4 लोगों से पूछताछ कर रही है.  

भाजपा ऐसे ही लोगों का सम्मान करती है: अखिलेश 

उधर, बसपा सांसद दानिश अली को लेकर अपशब्द इस्तेमाल वाले बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को लेकर भी अखिलेश ने बयान दिया. मीडिया के यह पूछे जाने पर कि बिधूड़ी को बीजेपी ने टोंक (राजस्थान) के चुनाव की जिम्मेदारी दी है, जिस पर अखिलेश यादव बोले कि भाजपा के लोगों का यही तरीका है. भाजपा के लोग उन लोगों का सम्मान करते हैं जो किसी भी जाति या समुदाय के लोगों के खिलाफ बोलते हैं. 

अखिलेश यादव ने एक सभा को किया संबोधित.

उम्रभर चुनाव लड़ने पर रोक लगे: अखिलेश 

अखिलेश ने कहा, भारतीय जनता पार्टी यह पहली बार नहीं कर रही है. इसके पहले भी अपमान करने वालों का भाजपा नेताओं ने सम्मान किया है. भारतीय जनता पार्टी का यह इकलौता सांसद नहीं है जिसकी भाषा ऐसी है. बड़ी संख्या में आपको बीजेपी के नेता ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते मिलेंगे. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो और पूरी उम्रभर चुनाव लड़ने पर रोक लगे. 

Advertisement

सपा मुखिया ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार लंबे समय से मध्य प्रदेश के तमाम हिस्सों में जीत रहे हैं और राज्य में उनकी मजबूत स्थिति है. बता दें कि मध्य प्रदेश में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement