'BJP नेताओं से जुड़े घोटाले में ED-सीबीआई जांच क्यों नहीं होती?': AAP सांसद संजय सिंह

आप नेता ने कहा कि बीजेपी के नेताओं से जुड़े हुए इतने घोटाले होते हैं, लेकिन एक भी प्रकरण में ईडी, सीबीआई, पुलिस, आयकर विभाग, ईओडब्ल्यू की जांच नहीं होती है. अगर आपको अपने लोगों पर कार्रवाई नहीं करनी है तो यह संस्थाएं क्यों बनी हुई हैं?

Advertisement
आप सांसद संजय सिंह (File Photo) आप सांसद संजय सिंह (File Photo)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

विपक्ष के नेताओं पर केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर एक बार फिर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. आप संसद ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेताओं से जुड़े हुए घोटाले लगातार सामने आ रहे हैं. लेकिन किसी में भी ईडी-सीबीआई की जांच नहीं होती. इसको लेकर उन्होंने सवाल भी पूछा कि अगर बीजेपी को अपने लोगों पर कार्रवाई नहीं करनी है तो यह संस्थाएं क्यों बनी हुई हैं? क्या यह सिर्फ आम आदमी पार्टी पर कार्रवाई करने के लिए हैं?

Advertisement

संजय सिंह ने मांग करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में हजारों करोड़ के राशन घोटाले का मामला सामने आया है. सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ सीबीआई-ईडी की जांच तत्काल शुरू होनी चाहिए और शिवराज सिंह के खिलाफ कार्रवाई हो. यह भ्रष्टाचार किसी सामान्य जांच में सामने नहीं आया है, बल्कि सीएजी की जांच में सामने आया है. आंगनवाड़ी केंद्रों पर राशन पहुंचाना था, यह उसमें घोटाले का मामला है. महज 2 जिलों में ही डेढ़ सौ करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है. 

'बच्चों के राशन को डकार लिया गया'

उन्होंने कहा कि अगर 50 जिलों के हिसाब से देखें तो 7500 करोड़ रुपए का घोटाला है. ट्रक के बजाए मोटरसाइकिल स्कूटर टैंकर, कार आदि के नंबरों से खाद्यान्न की ढुलाई दिखाई गई. जब इसकी जांच हुई तो पता चला कि सिर्फ 8 हजार बच्चों का राशन ही गया है जबकि दिखाया 36 लाख बच्चों का राशन गया है. बच्चों के राशन को डकार लिया गया है. 

Advertisement

'यह संस्थाएं क्यों बनी हुई हैं'

आप नेता ने कहा कि बीजेपी के नेताओं से जुड़े हुए इतने घोटाले होते हैं, लेकिन एक भी प्रकरण में ईडी, सीबीआई, पुलिस, आयकर विभाग, ईओडब्ल्यू की जांच नहीं होती है. अगर आपको अपने लोगों पर कार्रवाई नहीं करनी है तो यह संस्थाएं क्यों बनी हुई हैं? क्या यह सिर्फ आम आदमी पार्टी और विपक्ष के लोगों पर कार्रवाई करने के लिए हैं? क्या विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए यह संस्थाएं हैं?

'शिवराज सिंह अपने पद से इस्तीफा दें'

संजय सिंह ने कहा कि हम मांग करते हैं कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ सीबीआई और ईडी की जांच तत्काल शुरू होनी चाहिए. उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. क्योंकि यह सामान्य भ्रष्टाचार का नहीं बल्कि हजारों करोड़ के राशन घोटाले का मामला है. आम आदमी पार्टी के विधायकों का दल आज सीबीआई मुख्यालय गया, जहां इसकी शिकायत की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement