Advertisement

भारत

आगरा में दिखा नेतन्याहू का पत्नी प्यार, इस अंदाज में खिंचाई फोटो

मोहित ग्रोवर
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • 1/7

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को अपनी पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ आगरा पहुंचे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान उनका स्वागत किया. बता दें कि पीएम नेतन्याहू 6 दिवसीय भारत दौरे पर आए हुए हैं.

  • 2/7

एयरपोर्ट पर इजरायल के पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा का ब्रज के लोकगीतों से स्वागत हुआ.

  • 3/7

इसके बाद वे 120 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ ताजमहल देखने पहुंचे. यहां पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा एक-दूजे का हाथ थामे नजर आए.

Advertisement
  • 4/7

ताजमहल में पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी ने फोटोग्राफी भी कराई.

  • 5/7

बता दें कि नेतन्याहू के ताजमहल दौरे के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गया. एसएसपी अमित पाठक ने ताजगंज का निरीक्षण किया. शिल्पग्राम से लेकर दशहरा घाट, पूर्वी गेट, दक्षिणी गेट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और ताजगंज में ताज से सटी इमारतों की छतों पर फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए थे.

  • 6/7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायली पीएम बेंजामिन के बीच हैदराबाद हाउस में सोमवार को द्विपक्षीय वार्ता हुई. दोनों देशों के बीच 9 बड़े समझौते हुए. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, एस. जयशंकर, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहे.

Advertisement
  • 7/7

दोनों देशों के बीच फिल्म निर्माण, साइबर सुरक्षा, तेल और ऊर्जा, कृषि, अंतरिक्ष के क्षेत्र में समझौते हुए हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इजरायल के पीएम का उनके पहले भारत दौरे पर बहुत स्वागत है. इस दौरान मोदी ने इजरायली भाषा हिब्रू में भी बेंजामिन का स्वागत किया.

Advertisement
Advertisement