देश में केवल चार ऐसे राज्य हैं जहां बीजेपी ने कभी अकेले या सहयोगी सरकार में हिस्सा लेकर शासन नहीं किया है. ये राज्य हैं पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना. इनमें तीन राज्यों में इस साल चुनाव होने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन राज्यों में बीजेपी की स्थिति मजबूत करने के लिए सक्रिय हैं. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने केरल में बीजेपी के बढ़ते वोट शेयर का दावा किया है और कहा है कि अगले चुनाव में इसका असर साफ नजर आएगा.