सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बच्चे बैंड बजाते नजर आ रहे हैं. बैंड की जगह ये टीन के डिब्बे बजा रहे हैं और कुछ लड़के बांसुरी पर देशभक्ति की तान ले रहे हैं. अनुपम खेर जैसे दिग्गज अभिनेता ने भी इस वायरल वीडियो को अपने ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट किया है. अनुपम खेर ने इस वीडियो के साथ लिखा है कि भारत के किसी गाँव में कुछ बच्चो ने मिलकर अपना एक बैंड तैयार किया है. इस बैंड के पास कोई आधुनिक साज़ो सामान नहीं है और इन्होंने धुन भी क्या चुनी है- मिलिट्री बैंड की क्योंकि ये जानते हैं कि असली पावर दिल में होती है. इन बच्चों की जय हो. इस वायरल वीडियो में बच्चे जो धुन बजा रहे हैं वो 1954 में आयी फिल्म जागृति के गीत आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की से मिलता-जुलता है. तो कहां के हैं ये होनहार बच्चे? देखें ये वीडियो.