प्रधानमंत्री के बंगाल दौरे के पहले गिरिराज सिंह ने ममता पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि बंगाल में बीजेपी आएगी तो राम राज्य स्थापित होगा. आगे उन्होंने कहा कि ममता ने बंगाल को मुसलमानों के हवाले कर दिया है. ममता के राज में हिंदू डरे हुए हैं और महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है.