अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ दरों को 25% बढ़ाकर कुल 50% कर दिया है, जो 7 अगस्त से लागू होकर 27 अगस्त से प्रभावी होगा. यह वृद्धि भारत द्वारा रूस से कच्चा तेल खरीदने के कारण हुई है. भारत के विदेश मंत्रालय ने इसे "दुर्भाग्यपूर्ण" और "न्याय संगत नहीं" बताते हुए कहा कि तेल आयात बाजार कारकों पर आधारित है और भारतीयों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना इसका उद्देश्य है.