सोमनाथ में चार दिनों तक चले स्वाभिमान पर्व का समापन हुआ, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने शौर्य यात्रा निकाली. इस महोत्सव में नारी शक्ति की भागीदारी ने माहौल को और गरिमामय बनाया. मोदी ने मंदिर में पूजा अर्चना की और डमरू बजाते नजर आए. इस अवसर पर मोदी ने कहा कि सोमनाथ का इतिहास क्रूर और साहसिक है जिसे छिपाया नहीं जा सकता.