बॉलीवुड बदनाम हुआ ड्रग्स तेरे लिए. बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर शुरू हुई बात बतंगड़ बन गई है. आज संसद में जया बच्चन ने कंगना के उस ट्विट पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड को गटर तक कह डाला था. प्रधानमंत्री से अपील की थी कि ड्रग्स में धंसे बॉलीवुड की सफाई कराएं. जया ने कहा जिस थाली में खाते हैं लोग उसी में छेद कर रहे हैं. वैसे तो उन्होंने भाजपा सांसद रविकिशन के बयान पर बात शुरु थी, लेकिन बात कंगना तक पहुंच गई, और फिर कंगना से होते हुए सीधे बच्चन परिवार तक. देखिए हमारा खास शो.