मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया पर दिए अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा, 'हमारी बातों को और भावनाओं को तोड़ करके अगर कोई सोचता और देखता है तो उसकी बुद्धि को मैं प्रणाम करता हूं.' इस मामले में हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मंत्री विजय शाह पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है, जिसके बाद FIR दर्ज कर ली गई है.