हिमालयी इलाकों में सर्दी का अत्यधिक प्रभाव जारी है. उत्तर से लेकर मध्य हिमालय तक बर्फबारी ने न सिर्फ मौसम को ठंडा किया है बल्कि आम जनता के जीवन पर भी गहरा असर डाला है. केदारनाथ धाम, कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बर्फ की मोटी चादर ने खूबसूरत स्वरूप दिखाया है परन्तु यह स्थिति चुनौतीपूर्ण भी बनी हुई है. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मंदिर और घाटी पूरी तरह से बर्फ से ढकी हुई है, जिससे ठंड का स्तर काफी बढ़ गया है.