पाकिस्तान का समर्थन करने के कारण भारत में तुर्की के प्रति व्यापक विरोध हो रहा है, जिसके चलते देश के विभिन्न हिस्सों में तुर्की के सामान, फल और पर्यटन का बहिष्कार किया जा रहा है. रांची स्थित डेली मार्केट जैसी फल मंडियों में व्यापारियों ने तुर्की से सेब जैसे फलों का आयात रोक दिया है; एक व्यापारी के अनुसार, "देश के साथ जो देश के साथ गद्दारी करेगा तो तो उसके साथ तो हम लोग सपोर्ट नहीं करेंगे." देखें...