एक बार फिर बारिश अपने चरम पर है. देश के 3 राज्य इस वक्त भारी बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में हैं. अलर्ट जारी कर दिया गया है. कोई अनहोनी ना हो इसके लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है. टीमें तैनात हैं. राजस्थान, गुजरात औऱ मध्य प्रदेश में इस वक्त बारिश कहर बरपा रही है. राज्यों की ज्यादातर नदिया ऊफान पर हैं. कई बांधों के गेट खोले गए हैं. लिहाजा कई रास्ते बंद हैं और कई गांवों पर खतरा मंडरा रहा है.