राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हैदराबाद हाउस पहुंच चुके हैं जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका सम्मानपूर्वक स्वागत किया. दोनों नेता 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे जिसमें व्यापार और रक्षा समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. इससे पहले पुतिन राजघाट गए जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. यह शिखर सम्मेलन दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का अवसर है.