अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण कार्य छह सौ सत्तर दिनों के बाद पूरा हुआ और प्रधानमंत्री मोदी तथा मोहन भागवत ने मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज फहराया. इस महत्वपूर्ण अवसर पर दोनों ने पूजा अर्चना की और मंदिर के महत्व को बताया. पीएम मोदी ने धर्म, कर्म और समाज में शांति की संदेश देकर देशवासियों को एकजुट होने का आह्वान किया. राम मंदिर के निर्माण में अनेक लोगों ने योगदान दिया है तथा यह मंदिर भारत के सांस्कृतिक और धार्मिक प्रतीकों का प्रतीक है.