प्रधानमंत्री का सिक्किम दौरा मौसम के कारण रद्द हो गया है, वे अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समारोह को संबोधित करेंगे और फिर पश्चिम बंगाल और बिहार जाएंगे. गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के पुंछ और रक्षा मंत्री गोवा का दौरा करेंगे. पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले तृणमूल कांग्रेस केंद्रीय फंड की मांग उठा रही है, वहीं सिक्किम अपनी स्थापना के 50 वर्ष मना रहा है.