अमेरिकी अर्बन वारफेयर एक्सपर्ट रिटायर्ड कोलोनेल जॉन स्पेंसर ने कहा कि 'ये प्रतिशोध नहीं प्रतिरोध की लड़ाई थी,' और ऑपरेशन सिन्दूर का उद्देश्य सीमित था, कब्ज़ा या शासन बदलना नहीं. इस ऑपरेशन में भारत ने चार दिनों में ही पाकिस्तान को अपनी ताकत दिखाई, जिसमें ब्रह्मोस मिसाइल ने अहम भूमिका निभाई और पाकिस्तानी वायु रक्षा को 23 मिनट में भेद दिया गया.