नितिन नबीन आज अध्यक्ष की कमान संभालेंगे. सुबह करीब साढे 11 बजे पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह की मौजूदगी में वो पद ग्रहण करेंगे. उससे पहले नितिन नबीन दिल्ली के झंडेवाला मंदिर, वाल्मीकि मंदिर, कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर और बांग्ला साहिब गरुद्वारा पहुंचे. नामांकन और जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद नितिन नबीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार घोषित किया, क्योंकि कोई अन्य उम्मीदवार सामने नहीं आया. इसके साथ ही वह पार्टी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने जाने की राह साफ कर चुके हैं.