नेपाल सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. सीमा सुरक्षा बल (SSB) ने बंगाल सीमा सहित भारत-नेपाल सीमा पर गश्त बढ़ा दी है. काठमांडू की जेल तोड़कर भागे कैदियों के भारत में घुसपैठ करने की आशंका है. सूत्रों के अनुसार, भागे हुए कैदियों में पाकिस्तानी और अफगानिस्तान के नागरिक भी शामिल हैं, जो ऐसे बॉर्डर से घुसपैठ कर सकते हैं. इस वजह से सीमा को हाई अलर्ट पर रखा गया है. लॉन्ग रेंज पेट्रोल (LRP) भी शुरू की गई है.