मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त यानी गुरुवार को जवाब देंगे. उसी दिन राहुल भी बोल सकते हैं। कांग्रेस इसे सोची समझी रणनीति बता रही है, जिसके जरिए वो मोदी के सामने राहुल को प्रोजेक्ट करना चाहती है लेकिन अगर संसद में 5 साल पहले का इतिहास दोहराया गया तो फिर कांग्रेस को ये दांव उल्टा पड़ सकता है.
Prime Minister Narendra Modi will reply on Thursday, August 10, on the no-confidence motion against the Modi government. Rahul can also speak on the same day. Watch this video to understand Opposition plan.