ममता टुडू अंडर 13 Archery National championship में Gold Medal जीत चुकी हैं. साल 2010 और 2014 में ममता ने जूनियर और सब जूनियर कैटगरी में गोल्ड मेडल जीता था. ये सर्टिफिकेट और गोल्ड मेडल ममता की कहानी बयां करने के लिए काफी हैं. गांव में ममता गोल्डन गर्ल के नाम से जानी जाती हैं. लेकिन ममता अब झालमुड़ी-पकौड़ा बेचने को मजबूर हैं. क्या है इसकी पूरी कहानी, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.