माघ मेले के दौरान अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. आज वसंत पंचमी के चौथे बड़े स्नान के दिन संगम तट पर संत-महात्माओं और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. हालांकि, सूत्रों के अनुसार स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने वसंत पंचमी के स्नान में शामिल होने से मना कर दिया क्योंकि उनका कहना है कि यदि वे स्नान करते हैं तो उनके शिष्यों को पीटा जा सकता है. उन्होंने योगी सरकार से लिखित आश्वासन मांगा है कि उनके शिष्यों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी.