आज संसद के शीतकालीन सत्र का 15वां दिन है. 12 सांसदों के निलंबन मामले और लखीमपुर खीरी मामले पर विपक्ष का हंगामा आज भी जारी है. दोनों, राज्यसभा और लोकसभा में शोर-शराबे के बीच कार्यवाही हुई. विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि अजय मिश्रा को इस्तीफा देना चाहिए. हालांकि सरकार ने साफ कर दिया है कि अजय मिश्रा से इस्तीफे की मांग नहीं की जाएगी. इस बीच लोकसभा में स्मृति ईरानी ने कर्नाटक विधानसभा में रमेश कुमार द्वारा रेप पर की गई टिप्पणी का भी जिक्र किया. स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता पर जमकर हमला बोला. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Union Minister Smriti Irani on Friday lashed out at Congress MLA K R Ramesh Kumar over the statement made by him that 'when rape is inevitable, enjoy it'. Watch the video for more information.