कर्नाटक कांग्रेस में जारी अंदरूनी खींचतान के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपनी उपमुख्यमंत्री डीके शिव कुमार के घर आकर उनके साथ नाश्ता किया. सुबह के समय हुई इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने खुलकर बातचीत की. डीके शिव कुमार और उनके भाई डीके सुरेश ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. डीके शिव कुमार के कार्यालय द्वारा जारी तस्वीरों में दोनों नेताओं को चर्चा करते हुए देखा गया.