भारतीय मूल की जानकी विश्व शर्मा को पेनिंगटन काउंटी में सातवें न्यायिक सर्किट के लिए पूर्णकालिक मजिस्ट्रेट न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है. उन्होंने राम चरित मानस में हाथ रखकर अपने पद की शपथ ली. उन्होंने अपनी अब तक की यात्रा के बारे में आजतक से विस्तृत बातचीत की. जानकी वी शर्मा ने कहा कि बेंच तक मेरी यात्रा बहुत रोचक रही है. मैं अब यहां के लोगों की सेवा करने के लिए खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं. दक्षिण डकोटा में सातवें न्यायिक सर्किट में एक न्यायाधीश का रोल सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण है. लोक सेवा में मेरी आत्मा बसती है, मैं हमेशा से एक लोकसेवक के तौर पर आजीवन करियर बनाना चाहती थी.