हिमाचल के कुल्लू और मनाली के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में भी लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. कठुआ, सांबा, डोडा, जम्मू, रामबन से लेकर किश्तवाड़ तक भारी बारिश हो रही है. डोडा में चार लोगों की मौत हो चुकी है. किश्तवाड़ में बादल फटने से पहले भी कई लोगों की जान गई थी. जम्मू शहर में तवी नदी का जलस्तर काफी बढ़ चुका है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.