अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप जहाँ ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर करवाकर शांति लौटने की बात कर रहे हैं, वहीं उनके सहयोगी परमाणु युद्ध की तैयारियों में जुटे हुए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने नीदरलैंड्स के हेग शहर में चेतावनी दी कि रूस सभी शांति प्रस्तावों को खारिज करता है और केवल युद्ध के बारे में सोचता है, साथ ही नए सैन्य अभियानों की योजना बना रहा है।