आज नौसेना को मिलेगी INS वेला की ताकत. कलावरी क्लास सबमरीन यानी पनडुब्बी INS वेला को आज भारतीय नौसेना में शामिल किया जा रहा है. आईएनएस वेला, कलावरी क्लास की चौथी सबमरीन है, जो 221 फीट लंबी, 40 फीट ऊंची और 1565 टन वजनी है. इसकी खासियत ये है कि रडार इसे ट्रैक नहीं कर पाएगा. यह दुश्मन को भनक लगाए बिना ही अपना काम पूरा कर सकती है. इसके अलावा इसे किसी भी मौसम में ऑपरेट किया जा सकता है. इस पनडुब्बी में बैटरी और संचार व्यवस्था देश में ही बने हैं. देश की चौथी स्कॉर्पीन कटेगरी की पनडुब्बी INS वेला का दो साल से अधिक तक ट्रायल किए जाने के बाद 25 नवंबर को बेड़े में शामिल किया जा रहा है.
The Indian Navy will commission INS Vela, its fourth Scorpene-class submarine, on Thursday. INS Vela is known to have advanced stealth and combat capabilities when it comes to engaging with the enemy. Watch the video for more information.