मरीन कमांडो मार्कोस ऑपरेशन के लिए तैयार हैं. सैन्य अधिकारियों ने इंडिया टुडे से कहा कि, भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस चेन्नई सोमालिया तट के पास अपहृत जहाज एमवी लीला नोरफोक के पास पहुंच गया है. भारतीय युद्धपोत ने अपना हेलीकॉप्टर उतार दिया है और समुद्री लुटेरों को लूटे गए जहाज को छोड़ने की चेतावनी जारी कर दी है..