भारत अब 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान की पोल दुनिया के सामने खोलने की तैयारी में है, जिसके अंतर्गत भारतीय सांसद वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करेंगे. केंद्र सरकार ने सभी दलों के चुनिंदा सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल तैयार किया है, जो 22 या 23 मई से अमेरिका, यूके, दक्षिण अफ्रीका, कतर और यूएई जैसे देशों के 10 दिवसीय दौरे पर जाएगा ताकि वहां की सरकारों को आतंकवाद पर भारत का पक्ष बताया जा सके. देखें...